चमोली(। उत्तराखंड मुक्त विवि के पाठ्यक्रम बताएउच्च शिक्षा आपके द्वार के तहत देवतोली के सेमीग्वाड़ गांव में ग्रामीणों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से अवगत कराया गया। इस दौरान उन्हें विवि के पाठ्यक्रम में नामांकन करने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विवि के कर्णप्रयाग के क्षेत्रीय केंद्र के रीजनल डायरेक्टर व समन्वयक डॉ. आरसी भट्ट ने शिक्षा के महत्व को बताया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी ने ग्रामवासियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न स्तरों के पाठ्यक्रमों वह इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की जानकारी प्रदान की। मौके पर सेमीग्वाड़ के ग्रामवासी, ग्राम प्रधान काजल, सूरज, क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक, सहायक क्षेत्रीय निदेशक और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।