छात्राओं को बताए उनके अधिकार
चम्पावत। आदर्श राजकीय बालिका इंटर कलेज खेतीखान में मानवाधिकार दिवस पर छात्राओं को जागरुक कर उनको अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। शनिवार को शिक्षिका अरुणा पंगरिया ने छात्राओं को बताया कि कुछ अधिकार जन्म लेते ही प्राप्त होते हैं, लेकिन कुछ अधिकार समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास, असमानता आदि बुराईयो को समाप्त करने के लिए संविधान की ओर से दिए जाते हैं। जिनकी पहुंच समाज के हर तबके तक आसानी से होनी चाहिए। इसमें सूचना का अधिकारी, शिक्षा का अधिकार, बाल शोषण से मुक्ति आदि शामिल हैं। शिक्षिका अरुणा ने छात्राओं को बताया कि सभी को अपने अधिकारों के बारे में जानना होगा और कर्तव्यों का निर्वहन करके मानवाधिकार दिवस की सार्थकता होगी।