रोवर्स/रेंजर्स को बताए नशे के दुष्परिणाम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित रोवर्स/रेजर्स शिविर के दूसरे दिन नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। इस दौरान रोवर्स/रेजर्स ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
प्रभारी प्रधानाचार्य एमडी कुशवाह की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। भारत स्काउट जिला सचिव सीडी कंडवाल व केसर सिंह असवाल ने रोवर्स/रेजर्स को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शांति रतूड़ी (जिला आयुक्त पौड़ी) के संयुक्त तत्वाधान में झंडा प्रार्थना (दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना) एवं झंडा गीत (भारत स्काउट गाइड झंडा ऊंचा सदा रहेगा) का गान किया गया। प्रभारी प्राचार्य एमडी कुशवाहा ने रोवर्स/रेंजर्स को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। केसर सिंह असवाल (जिला सचिव पौड़ी) ने रोवर्स/रेंजर्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, सहिष्णुता, आपत्ति में रोवर्स/रेंजर्स की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि सेवा ही सर्वोपरि है। रूप चंद्र लखेड़ा (जिला संगठन आयुक्त पौड़ी) ने अपने वक्तव्य में रोवर्स/रेंजर्स को स्काउटिंग आंदोलन की संपूर्ण कहानी, स्काउटिंग का संगठन, सिद्धांत चिन्ह, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, ऑनलाइन पंजीकरण, यूआईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही साथ अपने अनुशासन, सहजता, सेवा भाव, स्वावलंबन आदि बिंदुओं का रोवर्स/रेंजर्स को पाठ पढ़ाया। मंच संचालन डा. सुषमा भट्ट थलेड़ी व डा. जूनिष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अभिषेक अग्रवाल, डा. पीएन यादव, अभिषेक गोयल, भागवत रावत, सीमा कुमार, डॉ. शोभा रावत, डॉ. अमित गौड, नेहा कुकरेती, अंजलि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *