छात्रों को बताए नशे के दुष्परिणाम
श्रीनगर गढ़वाल : द मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में गुरुवार को कोतवाली श्रीनगर ने छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम व यातायात नियमों के संबंध जागरूक किया। इस मौके पर श्रीकोट चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड देश की सबसे बड़ी समस्या बनी हुयी है। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार किसी न किसी रुप में हो रहा है। उन्होंने छात्रों को साइबर फ्रॉड से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों के बारें में बताया। कहा कि साइबर फॉड से बचने के लिए पहले मामले की संपूर्ण जानकारी लेने के बाद संबंधित अज्ञात नंबर को ब्लॉक कर दें औऱ पुलिस को जानकारी देने के साथ-साथ टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा दें। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर उन्होंने नशे के दुष्परिणामों के साथ ही यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। इस मौके पर प्रिया साहनी, प्रबंधक जैलेश सबरवाल, शिवानी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)