करियर काउसलिंग में बताएं जीवन में आगे बढ़ने के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल के भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के गुर सिखाए गए। कहा कि जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने वाले विद्यार्थी को अवश्य सफलता मिलती है।
नांदी फाउंडेशन देहरादून की ओर से महाविद्यालय में छ: दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। चौथे दिन की कार्यशाला का शुभारंभ काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डा. महेश चंद्र आर्या ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। एक बार लक्ष्य तक कर लिया तो दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर नौकरी पाने के तरीके भी बताएं। कहा कि वर्तमान में युवा स्वरोजगार से जुड़कर भी अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। इस मौके पर काउंसलिंग परामर्श समिति के अधिकारी नवीन थपलियाल आदि मौजूद रहे।