कोटद्वार-पौड़ी

ग्रामीणों को बताये आग से बचाव के तरीके

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
भाबर क्षेत्र के शीतलपुर, लोकमणिपुर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को फायर कर्मियों ने ग्रामीणों को आग से बचाव की जानकारी दी। इससे पूर्व फायर कर्मियों ने वनक्षेत्राधिकारी कोटद्वार के साथ गोष्ठी कर वनाग्नि से बचाव और नियंत्रण की जानकारी भी दी।
एफएसओ अनिल त्यागी ने ग्रामीणों को जंगल में माचिस की जलती तीली नहीं फेंकने और ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही आग की घटनाओं से बचा जा सकता है। अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में आसपास के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। फायर कर्मियों ने ग्रामीणों को आग से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में अग्नि घटनाओं की आशंका अधिक रहती है, थोड़ी सी सावधानी रखकर ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। विभागीय कर्मियों ने दावानल से निपटने के लिए फायर उपकरण और उनके संचालन की जानकारी भी दी। आह्वान किया कि जंगल में माचिस की तीली नहीं फेंके और धूम्रपान करने से बचे, यह भी आग लगने की वजह है। ग्रामीणों ने विभाग को आग से बचाव के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर लीडिंग फायरमैन रणधीर सिंह, फायरकर्मी नवनीत सिंह, पूर्व उप प्रधान पूजा देवी, रेखा रानी, कमलेश देवी, गीता देवी, गुड्डी देवी, लक्ष्मी देवी, सुशीला देवी, शीला देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!