नुक्कड़ नाटक के जरिए बतायें डेंगू से बचने के उपाय
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : बेस चिकित्सालय में डेंगू की रोकथाम और जन जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
गढ़ कला संस्कृति संस्था पौड़ी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को डेंगू के बचने के उपाय बताए। साथ ही डेंगू के लक्षण भी नाटक के जरिए बताए गए। वहीं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने इमरजेंसी वार्ड के समीप सड़क यातायात दुर्घटना विषय पर एक मॉडल प्लान के साथ नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया। नाटक में शक्ति शाह, अशोक रावत, काजल, संदीप, सोनाली, विकास आदि ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर एमआरडी विभाग के प्रभारी आशीष कठैत, बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी, दीपक रावत, विजेन्द्र मनेशा, पुष्पलता, दीपसगार, अनिल पंत आदि मौजूद थे।