युवाओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव
श्रीनगर गढ़वाल : मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड की ओर से ‘नशे को ना, जिंदगी को हां’ की थीम पर नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर वक्ताओं ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी तरह का नशा इंसान को शारीरिक मानसिक रूप से कमजोर तो करता ही है साथ राष्ट्रनिर्माण में भी बाधक बनता है। कहा जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा फिर उस देश के लिए एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती।
गुरुवार को श्रीनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटरर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने छात्र-छात्राओं से युवा संवाद के जरिए नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने आगाह किया कि आज कुछ विदेशी ताकतें हमारे देश के युवाओं को नशा रूपी जाल में फंसाना चाहती हैं, जिससे कि वह हमारे देश के युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाकर देश की जड़ों को कमजोर कर सकें। उन्होंने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट की एक छात्रा ने अपने साथियों को नशे से दूर रहने की अपील की। छात्रा ने बताया कि नशे की लत ने उनके भाई को उनसे छीन लिया। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट, श्रीनगर गढ़वाल के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती तथा मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की टीम से मोहित बिष्ट, योगेश चिराल, हिमांशु कांडपाल, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)