ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक गवाणी द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता अभियान में कई जानकारी दी गई। इस दौरान शाखा प्रबंधक संजय कुमार, दीपक रावत, विमलेश नवानी, सत्येंद्र सिंह रावत द्वारा ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, जमा योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय भी बताए गए। बताया गया कि ऑनलाइन बैंकिंग और फ्रॉड कॉलों से बचने के किस तरह के उपाय बरतने चाहिए। कहा कि किसी भी दशा में मोबाइल ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए। इस मौके पर जितेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह, धीरेंद्र, भगवती प्रसाद, कुंवर सिंह, मनोज गुंसाई, राखी देवी, शान्ति, सुनीता, तनुजा हेमलता आदि शामिल रहे।