महिलाओं को बताएं साइबर सुरक्षा उपाय

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी कोतवाली में महिला सुरक्षा और जन जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिलाओं व पुरूषों को साइबर क्राइम, क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रन, महिलाओं से संबंधित अपराध, ट्रैफिक नियम, नशा मुक्ति, डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
पौड़ी कोतवाली में बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाल रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि किस तरह से मोबाइल फोन में गौरा शक्ति ऐप को डाउनलोड कर घर बैठे ही महिलाएं सुरक्षा और लीगल राइट्स के विषय में जानकारी ले सकती है। कहा कि पुलिस टीमें लगातार इस मामले में जनजागरूकता कर रही हैं। इस मौके पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए। साथ ही 1090 और 112 के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर एसएसआई वेद प्रकाश, एसआई मैराजुद्दीन, एसआई प्रवीण रावत, एएसआई रविंद्र भंडारी, लक्ष्मी देवी, कांदबरी, गोपाल, कैलाश चंद्र, मनोज कुमार, हेमंत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *