बादल छाने से तापमान में गिरावट
चम्पावत। चम्पावत में तड़के से बादल छाए रहे। इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई। बादल छाने से दिन भर बारिश की संभावना बनी रही। लेकिन बारिश नहीं हो सकी। चम्पावत में मंगलवार को तड़के से बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट आ गई। यहां बीते कुछ समय से लगातार मौसम में तब्दीली आ रही है। इससे लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में गिरावट आने से लोगों को अप्रैल में गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है। अप्रैल में पड़ रही ठंड से सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगियों में भी इजाफा हो रहा है।