चम्पावत में बारिश से तापमान में गिरावट
चम्पावत। चम्पावत में बारिश से तापमान में गिरावट आ गई। बीते 24 घंटे में चम्पावत में सर्वाधिक 20 एमएम बारिश रिकर्ड की गई। इधर, बारिश से तीन ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई।चम्पावत में बुधवार को तड़के बूंदाबादी हुई। सुबह करीब आठ बजे बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई। पूर्वान्ह में बादल टंटने से हल्की धूप खिली। इसके बाद मौसम का मिजाज फिर बदल गया। दोपहर करीब 12 बजे यहां कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। शाम करीब तीन बजे फिर से कुछ देर के लिए बारिश हुई। इस दौरान ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आ गई। लगातार बदल रहे मौसम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में चम्पावत में 20 एमएम, बनबसा में 11, लोहाघाट में दो और पाटी में सात एमएम बारिश हुई। इधर, बारिश से धौन-सल्ली, किमतोली-रौसाल-ढोरजा और कजीना-पुनौली सड़क बंद चल रही है।