मंदिर समिति ने मंदिर व भूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप
डीएम को सौंपा ज्ञापन, आमरण अनशन की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्री कालेश्वर महादेव मंदिर समिति लैंसडौन ने कालेश्वर मंदिर व उसकी भूमि को अवैध कब्जे करने का आरोप लगाते हुए डीएम से वैदिक मंत्रों के साथ ज्ञापन देते हुए गुहार लगाई है। बताया कि यह भूमि सरकार द्वारा हिंदू समाज को जीवन पर्यन्त के लिए नि:शुल्क लीज पर दी गई है लेकिन मंदिर की कथित देखरेख के नाम पर मंदिर की संपंति पर अनावश्यक रूप से अवैध कब्जा किया गया है। जिससे मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों पर बाधा हो रही है।
बुधवार को श्री कालेश्वर महादेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजेश ध्यानी, सचिव संजय कनौजिया आदि ने कहा कि लैंसडौन में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालेश्वर महादेव की लैंसडौन क्षेत्र के 84 गांवों के स्थान देवता के रूप में मान्यता है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 25 जनवरी तक कालेश्वर मंदिर को कब्जे से मुक्त कराए जाने पर 26 जनवरी से आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। डीएम डा. आशीष चौहान ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर दीपक बौंठियाल, धीरेंद्र धस्माना, सतेश्वर प्रसाद बौंठियाल, भाष्कर ढौंडियाल, मनीष जखवाल आदि शामिल रहे।