मंदिर समिति यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगी
नई टिहरी : सिद्धपीठ श्री सुरकंडा मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण, सुलभ शौचालय निर्माण और कूड़ा निस्तारण आदि कार्य कराने पर जोर दिया गया है। सिद्धपीठ श्री सुरकंडा मंदिर प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मंदिर आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की बात कही गई। कहा गया कि मंदिर में रोपवे सुविधा होने से यात्रियों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। लेकिन मंदिर परिसर में सुलभ शौचालय न होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। मंदिर जाने वाला पैदल मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे पैदल जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें होती हैं। इस लिए निर्णय लिया गया कि जल्द ही सुलभ शौचालय और पैदल मार्ग का निर्माण भी कराया जाएगा। यह सब कार्य मंदिर समिति अपने संसाधनों से करेगी। प्रबंधक भरत सिंह जड़धारी ने कहा कि मंदिर परिसर में पानी की सुविधा नहीं थी, जिसके चलते पूर्व में सुलभ शौचालय नहीं बनवाया जा सका। लेकिन अब मंदिर सुरकंडा पंपिंग योजना से जुड़ गया है। इसलिए गंगा दशहरे से पहले मंदिर परिसर में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि मंदिर परिसर साफ-सुथरा रहे और कूड़ा निस्तारण भली प्रकार से हो सके इसके लिए भी विशेष योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। समिति का प्रयास रहेगा कि गंगा दशहरा से पहले तक यह सब कार्य पूर्ण कर लिये जाएं, ताकि मंदिर आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। बैठक समाप्त होने के बाद मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह जड़धारी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में दिलमणि लेखवार, कुंवर सिंह नेगी, ताज नारायण उनियाल, रमेश लेखवार, भगवती प्रसाद लेखवार, पप्पू राम लेखवार, अजय सिंह, जयपाल सिंह, कुशाल सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)