जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नैनीडांडा के अंतर्गत हल्दूखाल में मां भगवती का मंदिर का पुर्ननिर्माण कर उसे भव्य बनाया जाएगा। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुर्ननिर्माण के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने किया। सर्वप्रथम स्कूली बच्चों ने गढ़वाली लोक गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात महिला मंगल दलों व कीर्तन मंडलियों ने चौंफला, थडिया लोक गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। मंदिर निर्माण का कार्य करवा रहे आर्किटेक्ट एमएस नेगी ने मंदिर निर्माण को लेकर विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने मंदिर निर्माण के लिए पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि मंदिर परिसर तक शीघ्र की सड़क का निर्माण भी करवाया जाएगा।