नवरात्र को लेकर रूद्रप्रयाग में सजे मंदिर
रुद्रप्रयाग : आज 9 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर जनपद के सिद्धपीठ मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है। मंदिरों को सजाया गया है, जबकि पूजा-अर्चना के लिए सभी तैयारियां कर दी गई है। नवरात्र की पूर्व संध्या से ही मंदिरों में भक्त पहुंचने लगे हैं। जनपद के शक्तिपीठ कालीमठ, मठियाणाखाल, कालीशिला एवं हरियाली देवी सहित कई माता के मंदिरों में चैत्र की पूजा की तैयारियां हो गई है। आज से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर समिति एवं स्थानीय भक्तों में खासा उत्साह दिख रहा है। मंदिरों में रंग रोगन, साफ सफाई के साथ ही मंदिरों को चारों ओर से सजाने का कार्य कर दिया गया है। नवरात्र के पर्व पर देश-विदेश के साथ ही दूर-दराज गांवों से श्रद्धालु मंदिरों में मां की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। नवरात्र पर कालीमठ, मठियाखाल, कालीशिला, कोट माहेश्वरी, हरियाली देवी, दक्षिण काली, चामुंडा माई, उफराई देवी सहित कई मंदिरों में नवरात्रों के नौ दिनों तक विशेष पूजा अर्चना होती है। वहीं घर, गांव और पंचायती स्तर पर नवरात्र के आयोजन की तैयारी हो गई है। कालीमठ के पुजारी जयप्रकाश गौड ने बताया कि नवरात्र पर्व को लेकर कालीमठ में मंदिर को सजाने व संवारने सहित सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बताया कि नवरात्र पर जो भक्त सच्चे मन से माता के दरबार में पहुंचता है, उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। (एजेंसी)