चार धाम यात्रा को लेकर श्रीनगर में अस्थाई कंट्रोल रूप स्थापित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चार धाम यात्रा के सुचारू एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु चार धाम यात्रा में पड़ने वाले जनपद पौड़ी के तहसील मुख्यालय श्रीनगर में एक अस्थाई कंट्रोल स्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने चार धाम यात्रा के सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए तहसील श्रीनगर मुख्यालय कंट्रोल रूम हेतु सहायक नगर आयुक्त नगर निगम श्रीनगर को नोडल अधिकारी व परियोजना प्रबंधक उत्तराखंड पेयजल निगम/अनुरक्षण गंगा इकाई श्रीनगर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को अपने स्तर से कंट्रोल रूम में कार्मिकों की तैनाती करने एवं 24 घंटे कंट्रोल रूम को खुला रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को तहसील परिसर में कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारियों के लिए कक्ष सहित फर्नीचर उपलब्ध कराने व कंट्रोल रूम का क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।