उमट्टा क्षेत्र में भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ एनएच पर अस्थायी यातायात प्रतिबंध

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : भारी वर्षा के कारण 3 जुलाई को उमट्टा क्षेत्र में बद्रीश होटल के पास भूस्खलन हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-07 पर मलबा जमा हो गया और यातायात प्रभावित हो गया।
यात्रियों की सुरक्षा और मार्ग को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में शुक्रवार को अपराह्न 4:30 बजे से अपराह्न 6:30 बजे तक अस्थायी रूप से यातायात बंद रखा गया हैं। इस दौरान हलके दुपहिया वाहनों को कर्णप्रयाग-सिवाई-कालेश्वर मोटर मार्ग से डायवर्ट किया जायेगा। प्रभावित क्षेत्र में मलबा हटाने और मार्ग को सुरक्षित बनाए रखने हेतु संबंधित एजेंसियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है। साथ ही, कर्णप्रयाग पेयजल योजना की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे लगभग 5000 की आबादी प्रभावित हो रही है। जल संस्थान द्वारा भी आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और राजस्व टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। यात्रियों से अपील की जाती है कि वे प्रशासन द्वारा जारी मार्ग जानकारी का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *