कठायतबाड़ा के दस भवन खतरे की जद में

Spread the love

बागेश्वर। सिंचाई नहर बंद होने और अतिवृष्टि से कठायबाड़ा में भारी भूस्खलन हो गया है। इससे दस आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। आपदा से प्रभावित लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द सुरक्षा दीवार लगाने तथा बंद नहर खोलने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है। कठायतबाड़ा की महिलाएं मंगलवार को कलक्ट्रेट में पहुंची। यहां नारेबाजी के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि अतिवृष्टि और सिंचाई नहर के बंद होने से उनके क्षेत्र में जलभराव हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *