रुद्रप्रयाग : भारतीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से ऊखीमठ विकासखंड के ग्राम पंचायत टाट जखोली में आयोजित दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रषिक्षण का समापन हो गया। विभिन्न गांवों से पहुंची 25 महिलाओं को मशरूम तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। बीते 3 नवम्बर से आयोजित हुए प्रशिक्षण का समापन हो गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी विजय सिंह नेगी ने कहा कि महिलाएं प्रशिक्षण के बाद स्वयं का मशरूम उत्पादन यूनिट स्थापित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। कहा कि मशरूम उत्पादन एक लाभप्रद एवं टिकाऊ व्यवसाय है। जो कम पूंजी में अधिक आमदनी का अवसर प्रदान करता है। प्रषिक्षण में प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की सम्पूर्ण प्रक्रिया जैसे बीज की तैयारी, माध्यम (सब्सट्रेट) तैयार करना, तापमान एवं आद्र्रता नियंत्रण, रख-रखाव, पैकिंग, भंडारण तथा विपणन से जुड़ी सभी तकनीकी जानकारियां दी गई। संस्थान के प्रशिक्षक वीरेंद्र बत्र्वाल ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम संबंधित विषयों की जानकारी दी। प्रशिक्षक मेघा ने मशरूम उत्पादन से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षिकों ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक दोनों बिंदुओं पर मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान हयात सिंह कंडारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिशपाल सिंह रावत, आईपीआरपी दिनेश्वरी देवी, मीना, रेखा देवी, विजेश्वरी अंजली सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद थी। (एजेंसी)