दस दिवसीय प्रशिक्षण आठ अगस्त से
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत जवाड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्यासू में अगरबत्ती बनाने हेतु दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण स्वरोेजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक केएस रावत ने बताया कि एनआरएलएम के तहत गठित समूहों हेतु वृहस्पतिवार (08 अगस्त) से 17 अगस्त, 2024 तक 10 दिवसीय होम मेड अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्होंने एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूहों सदस्यों से आयोजित प्रशिक्षण का लाभ लेने के साथ ही संबंधित अधिकारियों से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।