हरादून। जेल से छूटने के दस दिन बाद नशे की लत लगी तो एक युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को बसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि सौरभ गुप्ता निवासी इंजीनियरिंग एंक्लेव, फेस एक ने हाल में अपने घर में चोरी का केस दर्ज कराया। बताया कि चोर मोबाइल फोन, नगदी और गहने चुराकर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। टी एस्टेट हरबंसवाला के पास से चोरी के आरोपी 31 वर्षीय अंकित ठाकुर निवासी नारायाणबगड़ जिला चमोली हाल निवासी शास्त्रीनगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक गुलाबी रंग के बैग से चोरी गए सामान में काफी सामान मिला। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि घटना से करीब दस दिन पहले वह जेल से छूटकर आया था। नशे का लत होने के कारण उसके लिए रुपये नहीं थे। इसलिए उसने चोरी की वारदात की। आरोपी के खिलाफ बसंत विहार थाने में चोरी समेत अन्य कुछ आठ मामले दर्ज हैं।