जिले में बनाए दस आदर्श व छह सखी पोलिंग बूथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल में दस आदर्श पोलिंग बूथ तथा छह सखी पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि समस्त 06 विधानसभाओं में आदर्श व सखी बूथ बनायें गये हैं। जिसमें आदर्श बूथ विधानसभा यमकेश्वर 98-राप्रावि बिथ्यााणी, पौड़ी में 112-सेंट थामस कान्वेंट स्कूल पौड़ी व 113 सेंट थामस कान्वेंट स्कूल पौड़ी शामिल हैं। साथ ही श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत 94- राजकीय पॉलिटैक्निक प्रशासनिक ब्लॉक डी0एच0 श्रीनगर व 103-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर है। वहीं चौबट्टाखाल विधानसभा के 41- राजकीय इंटर कॉलेज किमकड़ी व लैंसडाउन विधानसभा के 01- मॉर्डन प्राइमरी स्कूल जयहरीखाल, 02 जीजीआईसी लैंसडाउन तथा कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 19- गुरू राम रॉय पब्लिक स्कूल कोटद्वार व 59-हैप्पी होम स्कूल जौनपुर सम्मलित हैं। वहीं सखी पोलिंग बूथों में यमकेश्वर विधानसभा का 109-राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीला, पौड़ी विधानसभा का 134-गढ़वाल पब्लिक स्कूल पौड़ी, श्रीनगर विधानसभा का 96-राजकीय पॉलिटैक्निक उत्तरीय भाग, एल0आर-17, चौबट्टाखाल विधानसभा का 28-राइका चौबट्टाखाल, लैंसडाउन विधानसभा का 02-राप्रावि खुण्डोली तथा कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 63- राकइका कोटद्वार कक्ष संख्या-02 सामिल हैं।