जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सतपुली के 10 छात्र-छात्राओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार स्वरूप सभी छात्रों को एक-एक हजार नकद राशि दी गई है। शनिवार को विद्या मंदिर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन में पर्यावरण विशेषज्ञ किरन नेगी ने कालेज की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को यह पुरस्कार दिया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में लोकेश, करन सिंह, अक्षित धस्माना, मुकुंद डोभाल, शोभित बिष्ट, अनिरुद्ध, कनिका, प्रियांशु, रजत, रविन्द्र सिंह, दैविक, अक्षित भंडारी, हिमानी, तनीषा, श्रेयष शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष भागवती रावत, प्रधानाचार्य देवी प्रसाद डंडवाल आदि शामिल थे।