मारपीट के मामलों में दस पर मुकदमा
रामनगर। मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बीते बुधवार की रात भारत बेलवाल निवासी पश्चिम सावल्दे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोहित सैनी, दीपू सैनी, कमल सैनी, श्याम सैनी, राहुल सैनी निवासीगण पश्चिम सावल्दे, दीनू करगेती निवासी ढेला रामनगर, सूरज गिरी, किरन पाण्डे ने उनके साथ मारपीट, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर भगुवाबंगर निवासी दिवाकर नाथ पुत्र किशन नाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जस्सागंजा निवासी सूरज डंगवाल और धीरज जोशी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज और मारपीट की। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।