जिस्मफरोशी के आरोप में दस महिलाएं गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड के आसपास अवैध गतिविधियों में लिप्त महिलाओं के खिलाफ रविवार देर रात शहर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान जिस्मफरोशी के आरोप में दस महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। देर रात सभी महिलाओं का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। नीय व्यापारी कई दफा इसको लेकर शिकायत कर चुके हैं। स्थानीय पुलिस भी समय समय पर कार्रवाई करती रही है। रविवार को कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को देखकर कई महिलाएं भाग खड़ी हुईं। देर रात को दस महिलाओं को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिलाएं सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, ऊधमसिंह नगर, दिल्ली की रहने वाली हैं और यहां सिडकुल, ज्वालापुर, बहादराबाद, कनखल क्षेत्र में रहती है। सभी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिलाएं राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही थीं। पुलिस टीम में एएसआई उषा ध्यानी, हेड कांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल भारती रावत, अनीता, बीना, रमेश, सतेंद, जसवीर और कुलदीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *