जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 37 के काश्तकारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान काश्तकारों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के विचारों को भी सुना।
शनिवार को विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में केंद्र की ओर से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि दर्जनों काश्तकारों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त दो हजार रुपये केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए। कहा कि वर्षाकाल में काश्तकारों के पास आय का कोई माध्यम नहीं है। ऐसे में किसान निधि मिलने से उन्हें मदद मिलेगी। साथ ही सम्मान निधि से काश्तकार खेती के लिए खाद, दवाई व अन्य सामान भी खरीद पाएंगे। वर्चुअल माध्यम से काश्तकारों ने प्रधानमंत्री के विचारों को भी सुना। बैठक में काश्तकारों को बेहतर खेती से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाने के भी तरीके बताए गए। इस मौके पर कृषि विभाग न्याय पंचायत प्रभारी गौरव चौधरी, पूर्व प्रधान पुष्पा शाह, नयन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह चौहान, गोविंद सिंह, रणजीत सिंह, धर्मचंद बसवाल, हरि सिंह रावत, लव किशोर शर्मा, कुंवर सिंह, सोहनलाल कोटला सहित अन्य मौजूद रहे।