जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बालासौड़ क्षेत्र के काश्तकारों ने सिंचाई नहर की सफाई करवाने की मांग की है। कहा कि नहर में मलबा भरने के कारण काश्तकारों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रह है। ऐसे में फसल खराब होने से काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। कहा कि काश्तकारों के हित को देखते हुए जल्द से जल्द नहर की सफाई करवाई जानी चाहिए।
समस्या के संबंध में काश्तकार विजय ध्यानी, संजय सैनी, मुकेश चंद्र, पवन कुमार ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। काश्तकारों ने कहा कि सिंचाई विभाग की कौड़िया माईनर से एक सिंचाई नहर कुलाबा नं.3 से होकर जाती है, जिसे ह्यूम पाइपों से जोड़ दिया गया है। कहा गया कि करीब दो सौ किसान अपने खेतों में सिंचाई का कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन, पिछले दिनों हुई अत्यधिक वर्षा के चलते नहर से नहर से जोड़े गए पाइपों में मलबा भर गया है, जिससे सिंचाई की लाइनें पूरी तरह से बंद हो गई है और किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा है। कहा कि अब रवि की फसल तैयार करने का समय आ गया है। लेकिन, पाइप लाइनों में मलबा भरने से किसानों के सामने सिंचाई की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने सिंचाई विभाग से सिंचाई की पाइप लाइनों से मलबा साफ करने की मांग की है।