हिमाचल से बेहतर खेती के गुर सीखेंगे काश्तकार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: उद्यान विभाग के सहयोग से जनपद के 25 सक्रिय प्रगतिशील किसानों को बेहतर खेती के गुर सिखाने के लिए हिमांचल रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बागवानी करने वाले काश्तकारों से वर्तमान समय में उनके द्वारा विभिन्न फल उत्पादन से संबंधित की जा रही बागवानी तथा बागवानी के अंतर्गत विभिन्न फलों की लगाई गयी प्रजातियों की भी जानकारी ली।
हिमांचल जाने वाले किसानों की बस को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बागवानी से जुड़े हुए अनुभव, बागवानी करने के अच्छे तौर तरिके, स्थानीय दशाओं के अनुकूल, उन्नत बीज तथा आधुनिक तकनिकी व उपकरणों के बारे में बेहतर अनुभव लेने को भी कहा। साथ ही उन्होंने प्राप्त अनुभव के माध्यम पर उसको अपनी बागवानी में आजमाते हुए फल उत्पादन के क्षेत्र में अधिक लाभ प्राप्त करने को कहा। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि काश्तकारों द्वारा जनपद में तैयार की गयी बाग, बगीचों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि काश्तकारों को तकनीकी, वित्तीय तथा संस्थागत हर तरह की सहायता मुहैया कराने व सरकार द्वारा एप्पल मिशन व अन्य माध्यमों से प्रदान की जाने वाली सहायता भी देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजयबीर सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ0 डी0 के0 तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।