नपं गजा के लिए निकाली निविदाएं निरस्त की जाएं
नई टिहरी : नगर पंचायत गजा के स्थानीय लोगों ने गुरुवार को डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर निविदाओं में अनियमितता की शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि नगर पंचायत गजा में उन कामों की भी निविदा निकाली गई हैं, जो काम पहले हो चुके हैं। इसलिए इन आमंत्रित निविदाओं की जांच कर निरस्त की जाए। गुरुवार को गजा नगर पंचायत के स्थानीय लोग नई टिहरी कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि बीती 15 अगस्त को नगर के कामों को लेकर प्रभारी ईओ ने निविदाएं आमंत्रति की हैं। इन निविदाओं में जो कार्य रखे गये हैं, उनमें अधिकांश पूर्व हो चुके हैं। इन कामों को ठेकेदारों को भुगतान भी हो चुका है। एक निविदा गजा से डांडाचली मार्ग पर इंटरलाक टाइल्स लगाने को है। जबकि इस मार्ग पर इंटरलॉक टाइल्स लगी हुई हैं। इस तरह से निविदाओं में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इसलिए इन निविदाओं को निरस्त कर जांच की जाय। ज्ञापन भेजने वालों में आशीष चौहान, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, लोकेंद्र सिंह, मदन सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। (एजेंसी)