तेरे नाम का सीक्वल बनाना चाहते हैं सतीश कौशिक
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक सतीश कौशिक अपनी सुपरहिट फिल्म तेरे नाम का सीक्वल बनाना चाहते हैं।
सतीश कौशिक ने वर्ष 2003 में सलमान खान और भूमिका चावला को लेकर सुपरहिट फिल्म तेरे नाम बनायी थी। काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। सतीश कौशिक तेरे नाम का सीक्वल बनाना चाहते हैं। सतीश कौशिक ने बताया कि उनके पास कई कहानियां है, जिससे इसका सीक्वल बनाया जा सकता है।
सतीश कौशिक ने बताया कि फिल्म तेरे नाम में किरदार राधे की कहानी जहां पर खत्म हुई थी उसमें सीक्वल बनने के आसार है। उन्होंने बताया कि उनके पास इस फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए कई कहानिया हैं। हालांकि उन्होंने इसे लेकर सलमान खान से अभी तक कोई बात नहीं की है।