भजन गायक दंपति पीयूषा-कैलाश अनुज के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
हिंदी भजन संध्या के साथ श्री सिद्धबली महोत्सव का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सिद्धबली महोत्सव के तीसरे दिन भजन गायक दंपति पीयूषा-कैलाश अनुज के मनमोहक भजनों की धूम रही। भजनों पर प्रस्तुत की गई शिव, हनुमान, नव दुर्गा की झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम तक श्रद्धालु पीयूषा-कलश अनुज के भजनों पर झूमते रहे। भजन संध्या में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
तीन दिवसीय श्री सिद्धबली महोत्सव भजन गायक दंपति पीयूषा-कैलाश अनुज के भजनों की सुर लहरियों के साथ संपन्न हो गया। सांस्कृतिक संध्या में भजन गायक दंपति पीयूषा-कैलाश के भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
भजन संध्या की शुरूआत ‘तेरी बन जाएगी राम गुण गाने से..’ हुई। इसके उपरांत ‘दुनिया रह गई दंग नाच रहे शिव शंकर..’ भजन पर भगवान शंकर की मनमोहक झांकी प्रस्तुति की। इसके बाद भजन गायक दंपति ने ‘मंगल भवन अमंगल आरी..’, ‘मेरो तो नंदलाल दूसरा न कोई..’, ‘शिव का डमरू डम-डम बाजे..’, ‘श्याम का दर्शन पाना हो तो..’, ‘कष्ट मिटाने वाला कौन..’, ‘देखो बरसे रंग..’, ‘हनुमान आज आना पड़ेगा, हमें दर्शन दिखाना पड़ेगात…’, सहित कई अन्य मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान शंकर-पार्वती, राधे-कृष्ण, माता शेरावाली, बजरंग बली की भव्य झाकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कैलाश अनुज।