श्रीनगर ,जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। श्रीनगर पुलिस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट के संस्थापक और कुख्यात आतंकी सज्जाद गुल की तीन मंजिला इमारत को कुर्क कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इस संपत्ति की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह आलीशान इमारत रोज़ एवेन्यू, एचएमटी इलाके में 15 मरला भूमि पर स्थित थी। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, यह संपत्ति आतंकी सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज थी।
पुलिस ने यह कार्रवाई परिमपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर की है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (्रक्क्र) की धारा 25 के तहत इस संपत्ति को कुर्क किया गया है। यह धारा सुरक्षाबलों को आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाली संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देती है।
संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कुर्की की इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सज्जाद गुल लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने, भारत विरोधी दुष्प्रचार करने और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने जैसी गतिविधियों में लिप्त रहा है।
श्रीनगर पुलिस ने इस कार्रवाई को सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपनी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है। इस कदम से सरकार और पुलिस ने यह कड़ा संदेश दिया है कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनकी अवैध संपत्तियों पर इसी तरह की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।