अल-कायदा और आईएसआईएस का आतंक, पांच भारतीयों को उठा ले गए आतंकी

Spread the love

माली , पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में जिहादियों का आतंक एक बार फिर चरम सीमा पर पहुंच गया है। अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन यहां आए दिन दहशत का मौहाल बना कर रखते है। वहीं बीते दिन गुरुवार को एक हथियारबंद आतंकी ने 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। जो इलेक्ट्रिफिकेशन करने वाली एक कंपनी में तैनात थे। माली के सुरक्षाबलों के मुताबिक कंपनी के शेष स्टाफ को एक बामाको में शिफ्ट किया गया है। वहीं सुरक्षाबल इस मामले में जांच भी कर रहा है। दूसरी तरफ किसी भी आतंकी संगठन ने इस मामले में कोई जिम्मेवारी नहीं ली है।
आपको बता दें कि माली में फिलहाल सेना का ही शासन है। अल-कायदा और आईएसआईएस की वजह से यहां आतंकी घटनाएं हुआ करती हैं। माली इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों और आतंकियों ने यहां फ्यूल ब्लॉकेड लगा दिया है।
माली में विदेशों को टारगेट करना आम बात है। अकसर कट्टरपंथी संगठन विदेशियों की हत्या कर देते हैं या फिर उनका अपहरण कर लेते हैं। 2012 में यहां तख्तापलट हुआ था और इसके बाद से ही कभी शांति नहीं रही। बीते महीने ही आतंकियों ने दो अमीराती और एक ईरानी नागरिक को किडनैप कर लिया था। 5 करोड़ डॉलर की फिरौती के बाद उन्हें छोड़ा गया था।
माली में अकसर आतंकी और जिहादी समूह फिरौती के लिए लोगों को अगवा करते हैं। वे विदेशी इंजीनियरों और कर्मचारियों को निशाना बनाते हैं और फिर कंपनी से मोटी रकम की मांग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *