तैड़िया गांव में हाथियों का आतंक, रौंद डाली फसल
शिकायत के बाद भी हाथियों के आतंक से नहीं मिल रही निजात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम तैड़िया में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हाथियों का झुंड आबादी में पहुंचकर ग्रामीणों की फसल बर्बाद कर रहा है। शिकायत के बाद भी वन विभाग हाथियों को आबादी में आने से नहीं रोक पा रहा है।
ग्रामीण सुनीता देवी, दिक्का देवी, कमला देवी, धनेश्वरी देवी ने बताया कि सिमलखेत में हाथियों के आतंक के चलते काश्तकारों को बकरी चराने में दिक्कत होती है। पाणी सोत, अमखोली, तैलनवाड़, भैलामा रौल, मघुखोली, ढुंगल्याण, ख्यूणीख्यात में हाथियों ने घुगसा, छछरी, ख्यूणैं, उमर, तिमला में उगी घास बर्बाद कर दी है। हाथी फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं। हाथी शाम ढलते ही गांव के निकट आ रहे हैं। इससे आवासीय भवनों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बना है। रात को आवासीय भवनों को बचाने के लिए आग जलाकर रखनी पड़ती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यान ने बताया कि समस्या के संबंध में वनाधिकारियों को शिकायत की गई है। गांव के आसपास वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।