जखोली ब्लॉक की लस्या पट्टी में गुलदार का आतंक
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी में बीते कई दिनों से गुलदार का आतंक बना है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सुरक्षा और गुलदार से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी ने डीएफओ से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया। डीएफओ रुद्रप्रयाग कल्याणी से मुलाकात में भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि लस्या पट्टी में आए रोज लोग गुलदार के भय से दहशत में है। क्षेत्र के ललूड़ी, मथ्या गांव, टेंडवाल, जैंती, कपणियां, खरियाल, ठालधार,मेहर गांव, बुढ़ना में घटित घटनाओं को आधार बनाकर यहां पिंजरा लगाया जाना जरूरी है। कहा कि सोमवार से जखोली ब्लॉक में पर्यटन मेले की शुरूआत हो रही है ऐसे में डीएफओ की ओर से पिंजरा लगाने के साथ ही आस-पास के क्षेत्र में चौकसी रखने के लिए जाखणी रेंज को निर्देशित करवा दिया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि मेले में शाम को छोटे बच्चों को घर में अकेले न छोड़े। कहा कि अंधेरे में स्वयं और बच्चों को भी जंगलों की ओर न ले जाएं। इससे गुलदार के हमले की संभावनाएं हो सकती है। उन्होंने डीएफओ से जखोली क्षेत्र में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरा लगाने के साथ ही वन कर्मियों को ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गश्त लगाने की मांग की है।