काण्डा नाला में एकल हाथी का आतंक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रिखणीखाल क्षेत्र के ग्राम पंचायत काण्डा के तोक गजरोड़ा तूणीचौड़, बैड़वाड़ी,सिसईचौड़, भैंस्यारौ,नवाड़तोक, बुडोलाखोला, सौंटियालखोला, चौड़ व दियोड़ में एक कल हाथी का आतंक बना हुआ है। आए दिन हाथी ग्रामीणों की फसल को बर्बाद कर रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आंतक से निजात दिलवाने की मांग की है।
पांच दिन से हर रोज रात के समय हाथी आबादी में घुस रहा है। ग्रामीणों की मानें तो भैंस्यारौ में प्रेम सिंह रावत, दियोड़ में भगतसिंह ,बुडोलाखोला में रामपाल सिंह की बागवानी, बैडवाड़ी ढौंर में मनोज सिंह व गजरोड़ा में विश्वंभर दत्त ध्यानी के घ्वगसा, बांस, छछरी ,केले, तुन आदि पेड़ों को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण रात भर जागकर फसल की रखवाली करने को मजबूतर हो गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा वन विभाग के आरओ हरेंद्र सिंह रावत व डीएफओ कालागढ़ टाइगर रिजर्व कार्यालय को हाथी से निजात दिलाने की मांग की गई। हाथी गजरोड़ा निवासियों के पेयजल पाणी स्रोत को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीण विभाग से कई बार हाथी रोधी दीवार बनवाने की मांग उठा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।