जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : जयहरीखाल ब्लॉक के मल्ला बदलपुर में चोरों का आतंक बना हुआ है। गांव में खाली पड़े घरों में चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। आये दिन चोरी की घटनाएं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
लोस चुनावों के मद्देनजर शासन-प्रशासन के अधिकारी व्यस्त हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद हैं। गुड़ेथा, पुंडेर गांव, खैरा, किमार गवांणा, रैतपुर, मौन्दाड़ी गांवों में चोरों ने ताले तोड़ खाली घरों में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थाना सतपुली के एसआई सोहन लाल ने बताया कि गांवों में अधिकतर घर लोगों के छोड़े हुए हैं, फिलहाल पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं है। चोरों ने कई घरों और मन्दिरों में भी हाथ साफ किए हैं।