श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बेहीबाग इलाके में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक, उनकी पत्नी और उनकी बेटी पर करीब से फायरिंग की, जिसमें वे घायल हो गए.एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने आज दोपहर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पूर्व सैन्यकर्मी पर गोलीबारी की. इस घटना में पूर्व सैन्यकर्मी, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.अधिकारी ने बताया कि पीडि़तों की पहचान मंजूर अहमद वागे पुत्र गुलाम हसन वागे और उनकी पत्नी आइना के रूप में हुई है, जो कुलगाम के बेहीबाग के रहने वाले हैं.