विद्यार्थियों को दी परख की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन के रूप में पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन साप्ताहिक परख अभ्यास कार्यक्रम से जोड़ने के लिए उन्हें परख की जानकारी दी गयी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि परख राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों के सम्प्राप्ति स्तर का मूल्यांकन करने हेतु एनसीईआरटी का एक स्वायत कार्यक्रम है। इसका पूरा नाम परफारमेंस एसेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस ऑफ नालेज फॉर हॉलिस्टिक डेवलेपमेंट है अर्थात् समग्र विकास के लिए प्रदर्शन, मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण करना है। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक परख अभ्यास घर पर सीखने आधारित अभ्यास है। परख कार्यक्रम में पंजीकरण करके विद्यार्थी प्रत्येक सप्ताह घर बैठे ऑनलाइन अपनी कक्षा के सभी विषयों की जानकारी प्राप्त करके अपनी संप्राप्ति स्तर का मूल्यांकन कर सकते हैं। विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा सभी जनपदों को प्रत्येक सप्ताह के परख अभ्यास कार्यक्रम का लिंक उपलब्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षको ने अपनी-अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को परख कार्यक्रम में पंजीकरण करवाने में मदद की।