योजनाओं के कार्यों का धरातल पर करें परीक्षण
बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कपकोट क्षेत्र के गत वित्तीय वर्ष में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए जनता के धनराशि का सदुपयोग करें। साथ ही, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाने को कहा। उन्होंने योजनाओं के कार्यों का धरातल पर जांच परीक्षण भी कराने की हिदायत दी। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि गत वर्ष जिला योजना में कुल 7़48 करोड़ धनराशि स्वीति थी, जिसमें 3़69 कपकोट विधानसभा में व 3़79 करोड़ धनराशि विधानसभा बागेश्वर में जारी की गई थी। गत वर्ष जिला योजना में कपकोट क्षेत्र क्षेत्र में 20 चालू कार्य व 11 नये कार्य कपकोट खंड थी, जबकि 20 कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं, 11 कार्य प्रगति पर है। 12 सड़क कार्य लोक निर्माण विभाग बागेश्वर खंड में थे, सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि वित्तीय वर्ष में तीन सड़क कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। मेंटेनेंस में सात सड़क कपकोट-कमई, सूपी-हरकोट, हरसीला-पुड़कुनी, मुनार-सूपी, शामा-लीती-गोगिना, रिखाडी-वाछम फेज-प्रथम व फेज-द्वितीय, सडकों का मेंटेनेंस किया जाएगा। गड़िया ने जल जीवन मिशन योजना कार्यों की समीक्षा करते हुए स्टेज प्रथम के कार्यों की तृतीय पक्ष जांच कराने की साथ ही सभी को पेयजल संयोजन देने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लक प्रमुख गोविंद दानू, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।