13 अक्टूबर को नौगांवखाल में लगेगा परीक्षण शिविर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड एकेश्वर व पोखड़ा के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायता उपकरण परीक्षण शिविर 13 अक्टूबर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नौगांवखाल में आयोजित होगा। अभिभावकों को परीक्षण किए जाने वाले बच्चे का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड व बी पी एल प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।
उप खंड शिक्षा अधिकारी एकेश्वर गुंजन अमरोही के हवाले से जानकारी देते हुए शिक्षक कैलाश थपलियाल ने बताया कि कक्षा एक से बारह तक विद्यालयों में नामांकित, गैर नामांकित तथा गृह आधारित शिक्षण के अंतर्गत शारीरिक रूप से कमजोर, श्रवण बाधित, अस्थि दिव्यांग, सेरेबल पाल्सी, बहु दिव्यांग व बौद्धिक रूप के अक्षम को सहायता उपकरण प्रदान करने हेतु जिला परियोजना समग्र शिक्षा व एलिम्को कानपुर के सहयोग से एक दिवसीय परीक्षण जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के साथ सहायता उपकरण भी वितरित किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *