प्रावि भैंसरों के मेडिकल र्केप में 110 मरीजों का परीक्षण
नई टिहरी। जनपद के ब्लाक नरेंद्रनगर के प्राथमिक विद्यालय भैंसरों में निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप र्केप का आयोजन किया गया। र्केप में 110 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए इसके लिए विभिन्न उपचारों को बताया गया। र्केप का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज बाला सेमवाल व ग्राम प्रधान ममता देवी कोठियाल व एसएमसी अध्यक्ष संतोषी देवी के प्रयासों से प्रसाद हास्पिटलाषिकेश के सहयोग से किया गया। प्रधानाध्यापिका सरोज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के चलते बीमारियां वृहद रूप ले लेती हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए गांव में निशुल्क मेडिकल चेकअप र्केप का आयोजन किया गया। र्केप में प्रसाद हास्पिटल के डा हरिओम प्रसाद व डाातु प्रसाद ने 110 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान ब्लड शुगर, महिलाओं के गर्भाशय र्केसर की प्रारंभिक अवस्था में जांच के लिए अमेरिकन डिजिटल वीडीयो कल्पोस्कोपी मशीन से जांच की। डाातु प्रसाद ने बताया कि शिविर मे सभी जरूरतमंद महिलाओं का डिजिटल वीडियो कल्पोस्कोपी किया गया। र्केप का मेन उद्देश्य स्क्रीनिंग प्रोग्राम था। जिसमें सर्वाइकल र्केसर को प्रारंभिक स्टेज में पता करके और उसका इलाज शुरू करने पर फोकस रहा। शिविर में कई महिलाएं देखी गई। जिनको लंबे समय से सफेद पानी की शिकायत थी, बार बार गर्भपात होना, प्राइमरी व सेकेंडरी इनफर्टिलिटी के मरीज, बच्चेदानी की रसौली वा ओवेरियन सिस्ट जैसे काफी मरीज देखे गए। इन सभी मरीजों को सही स्वास्थ्य लाभ की सलाह दी गई। डा हरिओम प्रसाद ने बताया की शिविर में गुर्दे कि पथरी, हर्निया, कोलाइटिस व साइएटिका के काफी मरीज थे। र्केप में प्रसाद हास्पिटल की सीनियर सिस्टर करुणा व सौरभ शर्मा ने विशेष योगदान दिया। महिलाओं को उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी मौके पर दी गई।