तेज रफ्तार ट्रक दुकानों को तोड़ते हुए विद्युत पोल से टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल
चमोली।नगर क्षेत्र गौचर में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक दुकानों को तोड़ते हुए विद्युत पोल से जा टकराया। मध्य रात्रि में घटी इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार गौचर स्वास्थ्य केंद्र के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया, जबकि परिचालक सुरक्षित है। ग्रेफ चौक के समीप रविवार 12 बजे के लगभग कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक सब्जी की दुकान से जा टकराया, जिससे दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि ट्रक की स्पीड अधिक होने के कारण इसी से लगे कपड़े की दुकान सहित समीप खड़ी एक बाइक व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। अतिरिक्त पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआइ नवीन चौहान ने बताया कि रात्रि 12 बजे के लगभग हादसे की सूचना पर पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि चालक बदरी पुत्र सतेंद्र निवासी चमोली ड्राइविंग सीट पर फंसा पड़ा है, जिसे निकालने के लिए विभिन्न विभागों में मशीन के लिए फोन किया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला जिस पर रात्रि दो बजे भट्टनगर से रेलवे की जेसीबी मशीन की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार गौचर में करने के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। बताया कि चालक के साथ परिचालक शाहरूख पुत्र अजीज निवासी चमोली भी था, जो सुरक्षित हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने घटना में दुकानदारों व भवन स्वामियों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है।