थड़िया चौफला की प्रस्तुति ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गेंद मेला महोत्सव दालमीखेत में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की ओर से प्रस्तुत थडिया-चौफला को दर्शनों ने खूब सराहा।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बलूनी क्लासेज के डायरेक्टर विपिन बलूनी व जनार्दन प्रसाद बलूनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत ग्रामीण महिलाओं ने थड़िया-चौफला की प्रस्तुति दी। क्षेत्र के लोक कलाकारों ने भी मंच के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्थानीय लोक गायकों के गीतों पर स्थानीलय लोग झूते हुए नजर आए। ग्रामीण महिलाओं की कीर्तन मंडली ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। नवोदय कला विचार मंच के कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर मेला समिति की अध्यक्ष अनीता देवी,गढ़वाल सभा रुड़की के अध्यक्ष हर्षपति काला, देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, दिनेश कुमार कंडवाल, मधुसूदन बलूनी, भगवती प्रसाद कंडवाल, सत्या कण्डवाल, दिनेश चंद्र कंडवाल, प्रदीप भट्ट, नरेश चंद शर्मा, ऋषि कंडवाल, मोहम्मद इरफान, पंकज कंडवाल, गब्बर सिंह रावत, बलवंत चौधरी, हिमांशु कंडवाल आदि मौजूद रहे।