विपक्ष का पेंतरा चलने वाला नहीं : ठाकुर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। राज्य सभा सांसद ने विपक्ष एकीकरण को लेकर कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। 2014 से पहले ये सभी सरकार में थे और तब क्या हाल हुआ जनता जानती है। कहा कि विपक्ष का पेंतरा चलने वाला नहीं है, क्योंकि यह व्यक्तिगत रूप में अपने हित साधने वाला ही प्रतीत हो रहा है। देश की जनता इन सब के फेर में नहीं फंसने वाली है।
पौड़ी में शुक्रवार को आयोजित लाभार्थी सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है, आम जनमानस भी मानता है कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। कहा कि बीते 9 सालों में देश में महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हुई और पीएम मोदी ने अन्य देशों की धरती पर भी देश का मान बढ़ाने का काम किया। कहा कि कारोना से निपटने के लिए स्वनिर्मित वैक्सीन कारगर साबित हुई और आज देश इससे बाहर निकल चुका है। इससे पूर्व पौड़ी नगर पालिका सभागार में बीजेपी का लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर, जिला महामंत्री शशी रतूड़ी्, नगराध्यक्ष क्रांति किशोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *