थल के लोग कोरोना की रोकथाम के लिए आए आगे
संवाददाता, पिथौरागढ़। लोग कोरोना की रोकथाम के लिए अपने निजी संसाधनों से मदद को आगे आ रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करने के साथ ही उन्हें कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज सिंह कार्की ने निजी संसाधनों से थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की है। उन्होंने पुंगराऊ घाटी के समस्त ग्राम सभाओं को कोरोना मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट संजय कुमार ने सभी प्रवासियों का हेल्थ चेकअप कर तापमान मापा। कोरोना वॉरियर्स टीम ने पुंगराऊ घाटी के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर प्रवासियों को मास्क और फल आदि वितरित किए। प्रवासियों को प्रोत्साहित कर कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिए प्रेरित किया। शारीरिक शिक्षक बंशीधर जोशी ने प्रवासियों को योग करने की सलाह दी। इस मौके पर महेश कुमार, दिनेश कुमार शामिल रहे। अभी तक चौसाला, बैरातजुब्बर, कोटगाड़ी, पांखूसेरा, नागिलागांव संगोड़ में लोगों को जागरूक किया।