थल-मुनस्यारी सड़क बंद होने से रात भर फंसे रहे लोग
संवाददाता, पिथौरागढ़। थल-मुनस्यारी सड़क चट्टान खिसकने से 11घंटे से अधिक समय तक बंद रही। प्रमुख सड़क के बंद रहने से सीमांत के लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। इस दौरान कई लोग फंसे रहे। लोगों को भूखे रहकर रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। थल-मुनस्यारी सड़क पर रविवार रात 9बजे के आसपास गिनीबैंड व रातापानी के पास भारी बारिश के कारण चट्टान खिसक गई। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा व पत्थर गिरने से आवाजाही ठप रही। इस दौरान मुनस्यारी को खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान ले जा रहे 20से अधिक माल वाहक वाहन सहित कई यात्री वाहन भी फंसे रहे। लोग घंटों सड़क खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन राहत नहीं मिली। वाहन चालकों और यात्रियों को भूखे रहकर रात गुजारनी पड़ी। दूसरे दिन सोमवार सुबह 10बजे के करीब लोनिवि ने मौके पर जेसीबी भेजा। किसी तरह सड़क से मलबा और बोल्डर हटाकर आवाजाही शुरू कराई जा सकी। जिसके बाद चालकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।