थल क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं से प्रवासी परेशान
संवाददाता, पिथौरागढ़। राजकीय हरीदत्त पंत इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए लोग अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। जहां एक ओर प्रशासन सभी जगह व्यवस्था सही बनाने को कह रहा है। वहीं, थल में शौचालय और पानी की समस्या भारी पड़ रही है। व्यवस्था के नाम पर एक होमगार्ड, पुलिस का जवान, दो अध्यापक, दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और कॉलेज के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान में जीआईसी कवारंटाइन सेंटर में 37 प्रवासियों को रखा गया है। जिसमें 29 पुरुष, 1 बालक, 4 महिला, 3 बालिका हैं। ये सभी महाराष्ट्र, पूणे, तेलंगाना, गुरुग्राम से आए हैं। इनके लिए टैंट लगाकर भोजन व्यवस्था की गई है। खुले में भोजन बनने के कारण कई बार बंदर यहां आकर बचा हुआ भोजन उठा ले जा रहे हैं। पूर्व में लोगों ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने का विरोध किया था। अब लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। ग्रामीणों ने कहा सेंटर में व्यवस्थाएं नहीं हैं। जबकि पीने का पानी गांव वालों ने मुहैया कराया है। जबसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया तो तब से कोई भी बड़ा अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है।