थलीसैंण नगर पंचायत जल्द आयेगी अस्तित्व में
डीएम ने दिये 15 दिन में कार्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव देने के निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के विकासखंड व तहसील मुख्यालय थलीसैण नगर पंचायत के रुप में जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने ग्रामीण निर्माण विभाग को नगर पंचायत थलीसैण के कार्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव 15 दिनों के भीतर दिए जाने के निर्देश दे दिए हैं। डीएम जोगदंडे ने बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग सेंटर तथा कण्वाश्रम को विकसित करने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को जल्द भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई, लोनिवि, पेयजल निगम, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को अवशेष रह गए कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शनिवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर डीएम जोगदंडे ने बताया कि जिल में मुख्यमंत्री की 203 घोषणाएं हैं। जिनमें से 88 भौतिक रुप से पूर्ण हो चुकी हैं। जबकि 115 घोषणाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं को धरातल पर उतारे जाने के लिए किसी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही शासन स्तर पर मांगी गई रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर जल्द दिए जाने को कहा। डीएम ने कहा कि वन विभाग से वन भूमि हस्तांतरण अपलोड करने की कार्रवाई भी जल्द पूर्ण की जाय। जिससे अवशेष रह गए कार्यों पर भी जल्द कार्य शुरु हो पाएगा। मुख्यमंत्री घोषणाओं के जहां पर डीपीआर निर्माण की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं की गई, उन्हें एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाय। इस अवसर पर सीडीओ पौड़ी आशीष भटगांई, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, एडीएम डॉ. एसके बरनवाल, डीडीओ वेद प्रकाश, खुशाल सिह नेगी, ईई अरूण पाण्डेय, डीएसटीओ संजय शर्मा, मुकेश रयाल, डीएचओ डॉ. नरेन्द्र कुमार, एसीएमओ डॉ. अशोक तोमर आदि मौजूद रहे।